सीकर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नागरवाला जोहड़ा में शुक्रवार सुबह एक बड़ा किंग कोबरा देखकर स्कूल स्टाफ व बच्चों के होश उड़ गए। कक्षा सातवीं की क्लास में किंग कोबरा घुस गया। विद्यालय में सुबह सात बजे ऑफिस कार्यालय खोलने के बाद जैसे ही कक्षा सातवीं के कमरे का गेट खोला गया तो सामने चार फीट से लंबा सांप देखकर स्टाफ भी घबरा गया।