मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष यशोमती ठाकुर ने शुक्रवार रात सेंट जॉर्ज अस्पताल में जमकर हंगामा किया। यशोमती अस्पताल में भर्ती कर्नाटक के कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल को देखने पहुंची थीं। यशोमती ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल में दिल की बीमारी के इलाज की सुविधा ही नहीं है, तो विधायक का इलाज कैसे चल रहा है? उन्होंने अस्पताल प्रशासन से यह भी कहा कि मैं विधायक से मिलना चाहती हूं लेकिन मुझे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा। पुलिस को इस मामले में बीच-बचाव करना पड़ा।