मुआवजे की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ितों में प्रशासन के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है. वहीं, पूर्वी चंपारण में बाढ़ पीड़ित कानून को हाथ में लेने लगे हैं. शुक्रवार को जिले के चिरैया प्रखंड में आक्रोशितों ने अंचलाधिकारी (सीओ) के साथ मारपीट की. लाठी-डंडे के साथ चिरैया प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे आक्रोशित बाढ़ पीड़ितो ने चिरैया के अंचलाधिकारी से बाढ़ राहत की मांग करते हुए दुर्व्यवहार शुरू किया. ग्रामीणों ने सीओ को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बाद में सीओ ने एक दुकान में शरण लेकर अपनी जान बचाई. पीड़ित पूरे गांव को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग करते हुए सभी को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे.