इंदौर. कलेक्टोरेट में दोपहर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। यह आग भूतल पर मुख्य द्वार के पास बने सर्वर रूम में लगी। दोपहर के समय कलेक्टोरेट के कर्मचारी मुख्य द्वार के पास एकत्र थे, तभी कुछ लोगों ने सर्वर रूम से धुआं निकलते देखा। इस पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो वहां वायर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से धुआं उठते देखा। कलेक्टोरेट के अगिनशमन यंत्र को निकालकर कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की,वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई।