मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता व पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में वह एक व्यक्ति को धमकाते सुनाई दे रहे हैं. जिस नगर निगम का अधिकारी बताया जा रहा है. कथित ऑडियो में पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह निगम अधिकारी को धमकाते हुए कह रहे हैं कि ‘अगर मुझे कहीं गाड़ी दिख गई तो आग लगा दूंगा. कहीं कोई दिख गया तो दो-चार लोगों को नंगा करके पीटूंगा. आप कहीं जाओ तो अलर्ट होकर जाना.’ ऑडियो वायरल होने के बाद टीटी नगर थाने में सुरेन्द्र नाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.