बेगूसराय में तेज़ी से वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है. वायरल वीडियो में गाने की धुन पर कुछ युवक सरेआम गोली चलाते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो फुलवरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस ढंग से युवक के द्वारा सरेआम गोलियां चलाई जा रही है वो किसी न किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है. सवाल उठता है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के सख्त निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर प्रशासन के द्वारा इस तरह के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही और अपराधी तत्व के युवक खुलेआम गोलियां चला रहे हैं. न्यूज़ 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.