VIDEO: घोड़ी के पास आया घोड़ा तो उसके मालिक ने दी मौत, यूपी पुलिस की भनक लगते ही फरार

2019-07-19 20

Watch Video: The Mare's owner killed a horse, bareilly news


बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के खटोला गांव में घोड़ी रखने वाले एक शख्स ने दूसरे शख्स के घोड़े को मार डाला। घोड़े के मालिक ने सी.बी. गंज थाने में तहरीर दी है कि मेरा घोड़ा गांव के मजले के घर घोड़ी के पास चला गया था। इससे नाराज होकर मजले ने घोड़े के ऊपर फावड़े से हमला किया। कुछ ही देर में घोड़े की मौत हो गई।' पुलिस ने जब ये शिकायत सुनी सिपाही दंग रह गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उधर, घोड़ी के मालिक को जब पता चला कि घोड़े वाले ने पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है तो वह फरार हो गया।

Videos similaires