Azamgarh: CRPF Jawan son kidnapping case, watch video
आजमगढ़। यूपी में आजमगढ़ जिला स्थित महराजगंज थाने के बड़हरडीह गांव निवासी रणविजय सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात हैं। कुछ अपराधियों ने उनका बेटा किडनैप कर लिया था। पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मगर, बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया। कई दिन तक कोशिश करने के बाद पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस ने कहा कि बच्चे को बदमाशों ने मार डाला होगा और उसकी लाश घाघरा नदी में फेंक दी होगी। इस पर परिजनों ने गोताखोरों के जरिए बेटे की लाश ढूंढने की रिक्वस्ट की। गोताखोरों ने भी कई दिन खोजा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जवान की मानें तो उसके बेटे की हत्या नहीं हुई बल्कि आरोपी पुलिस को बरगला रहे हैं। पीडित जवान की मांग है कि अगर उसके बेटे की हत्या हो गई है तो पुलिस इसका साक्ष्य दे।'