भाजपा विधायक रातभर विधानसभा में रहे

2019-07-19 2,536

बेंगलुरु. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से कहा है कि शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे तक बहुमत साबित करें। गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर करीब साढ़े सात घंटे बहस हुई। इसके बाद स्पीकर रमेश कुमार ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। इसके बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि स्पीकर विश्वास मत को टालना चाहते हैं। विधायकों ने इस संबंध में राज्यपाल वजूभाई वाला को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा विधायकों ने रातभर सदन में ही धरना दिया। इस दौरान वे डिनर और चर्चा करने के बाद सदन में जमीन पर सोए।

Videos similaires