दुनिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार

2019-07-18 539

ऑटो डेस्क. ब्रिटिश कंपनी लोटस ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक सुपरकार एविजा का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है। इस हाइपर कार के बारे में कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा पावरफुल प्रोडक्शन कार होगी। 2000 हॉर्स पावर की ताकत वाली इस कार को 2021 तक बाजार में उतारा जा सकता है। यह बाजार में पहले से मौजूद 1914 एचपी वाली पिनिनफैरिना बतिस्ता, रिमक सी टू और 1550 एचपी वाली बुगाटी चिरोन से देखने को मिलेगा।

Videos similaires