सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी में बुधवार को 100 से ज्यादा एनीमिया (खून की कमी) पीड़ित बच्चे जिला अस्पताल पहुंच गए। लेकिन, अस्पताल में बच्चों को भर्ती करने की जगह नहीं थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी सूचना कलेक्टर अभिषेक सिंह को दी। कलेक्टर ने उन सभी बच्चों को परिजनों के साथ अपने आवास पर बुला लिया। वहां बच्चों और परिजनों के ठहरने और खाने की व्यवस्था कराई। कलेक्टर ने गुरुवार को डॉक्टरों को बंगले पर बुलाकर ही बच्चों का इलाज कराया।