अम्बेडकर नगर जान जोखिम में डालकर बच्चे रोज जा रहे हैं स्कूल, मां-बाप भेजने से कर रहे मना

2019-07-18 1

children life in danger while going to school


अम्बेडकर नगर। ये तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि परिषदीय विद्यालय की है जिसके चारों तरफ खतरे के संकेत के लिए पट्टियां लगाई गई हैं। विद्यालय से सही सलामत निकलें तो रास्ते में आफत मिलती है, जिन नौनिहालों के कंधे पर देश का भविष्य है। यहां उनका खुद का ही भविष्य सुरक्षित नहीं है। स्कूल तक पहुँचने के लिए डैम के लिए बनाए गए तकरीबन 25 फिट ऊंची पत्थरो से बने बांध को पार करना पड़ता है,देश सरकार नौनिहालो की शिक्षा के लिए भरसक प्रयास क्यों न कर रही हो पर, परिषदीय विद्यालयों स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले देश के नौनिहालों का जिंदगी खतरे में है।

Videos similaires