कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में बाढ़ से हालात और भयावह हो गए। महानंदा नदी के जलस्तर में हर घंटे एक सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है। बढ़ते जलस्तर से अब कदवा आजमनगर के अलावा डंडखोरा के सभी पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया। महानंदा के अलावा गंगा और कोसी जिले में भी बाढ़ का पानी नए इलाकों में प्रवेश कर रहा है।