‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ कहने को तो यह एक कहावत है, परंतु जब यह सार्थक होती है तब यकीन होता है कि किसी ने सही लिखा था. ऐसा ही मामला हरियाणा के कैथल जिले में आया है जहां डोगरा गेट में सुबह लगभग 4 बजे एक मां ने पैदा होते ही अपनी बेटी को एक पॉलिथीन में बंद करके गंदे नाले में फेंक दिया, क्योंकि वह बेटी थी.