लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार और असम में बाढ़ के हालात बदतर होते जा रहे हैं. दोनों राज्यों में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या अब 94 हो गई है. बिहार में बाढ़ की चपेट में आने के कारण अब तक सबसे ज्यादा 67 लोगों की मौत हुई है जबकि असम में 27 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बाढ़ के चलते लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर होने लगे हैं. बिहार में बाढ़ के चलते 46.83 लाख जबकि असम के 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.