अयोध्या विवाद मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी. आज मध्यस्थता कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कोर्ट ने कमेटी से अब फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए 31 जुलाई तक का वक्त दिया है. इसके बाद 2 अगस्त को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी. यानी इसी दिन सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा कि इस मामले का समाधान मध्यस्थता से निकाला जाएगा या फिर रोजाना सुनवाई से.