The Karnataka Speaker has complete discretion and authority to decide on the resignations tendered by 15 dissident MLAs and the legislators have the freedom to opt out of the Assembly proceedings, the Supreme Court said in an interim order on Wednesday.
कर्नाटक में बीते दो हफ्ते से जारी राजनीतिक घमासान कल यानी 18 जुलाई को खत्म हो जाएगा.. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया और बागी विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेने के लिए विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार को खुली छूट दे दी...