इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने उन यात्रियों के लिए टूर पैकेज लेकर आया है जो लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं । इस पैकेज के तहत आपको 6 रात और 7 दिन लद्दाख की वादियों में रहने का अवसर मिलेगा। लद्दाख के इस टूर का नाम 'Discover Ladakh Ex. Delhi'है। टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी। इस ट्रिप के दौरान आप गोएअर फ्लाइट में इकॉनमी क्लास से यात्रा करेंगे।