साक्षी के पिता BJP विधायक की हत्या की साजिश, सुने- वायरल ऑडियो में पूरी बातचीत

2019-07-17 34,347

उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के घर से भागकर प्रेम विवाह करने के बाद उनकी जिंदगी में शुरू हुई उथल - पुथल कम नहीं हो रही. अब उनकी हत्या की धमकी दिए जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में दो व्यक्ति की फोन पर बातचीत के दौरान गौरव सिंह अरमान की ओर से विधायक भरतौल का कत्ल करने का ऐलान करने की बात बता रहा है. वायरल ऑडियो पुलिस के भी पास पहुंचा है, जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है.

Videos similaires