वायरल VIDEO: HRTC कंडक्टर ने पूछा-किराया कौन देगा? बुजुर्ग बोली-तेरा बाप

2019-07-17 3,040

हिमाचल प्रदेश में एक बुजुर्ग महिला यात्री के एचआरटीसी के कंडक्टर के साथ बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कंडक्टर बुजुर्ग महिला से पूछ रहा है कि किराया कौन देगा? इस पर बुजुर्ग महिला जवाब देती है कि किराया तेरा बाप देगा. जब इस वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो यह मंडी जिला के रिवालसर के पास वाले रूट का निकला.

Videos similaires