बठिंडा में 7 घंटे में 178 एमएम बारिश

2019-07-17 344

बठिंडा. मंगलवार को बठिंडा में 7 घंटे हुई लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। सुबह 3 बजे से लेकर 10 बजे तक 178 एमएम बारिश ने पिछले 20 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। रात को 10 बजे से फिर तेज बारिश शुरू हुई जो रात्रि 1:00 बजे तक जारी थी। ताजा बारिश से शहर में कई इलाकों में पहले से ही जमा 5 फीट तक पानी और बढ़ गया है। संभव है प्रशासन बुधवार को बठिंडा को बाढ़ग्रस्त घोषित कर दे।

Videos similaires