डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने

2019-07-17 212

जाको रखे साईंया मार सके न कोई, ये बात उस समय सच हो गई जब हिमाचल के डमटाल इलाके में पठानकोट से जाते समय नेशनल हाई वे पर एक कार पलट गई. बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ गयी थी. जिसके चलते ये हादसा हुआ और कार पलटते हुए करीब 100 मीटर से ज्यादा सड़क पर पलटते हुए गई. ये पूरा हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह कार सड़क पर लुढ़क रही है. फिलहाल कार की हालत देख बड़ा हादसा टल गया.

Videos similaires