VIDEO: खेलते समय बिजली के खंभे से चिपका छात्र, महिला भी आई चपेट में

2019-07-17 140

सोनीपत के गन्नौर में एक 9 वर्षीय मासूम खेलते समय बिजली के खंभे से करंट लगने से उसके साथ चिपक गया. मासूम को बचाने आई महिला भी करंट की चपेट में आ गई. ये हादसा गन्नौर के महादेव नगर का है. पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आस पास के लोगों ने सूखे डंडे से छात्र और महिला की जान बचाई. छात्र का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है.

Videos similaires