इंदौर के कल्प कामधेनु नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनी बहुमंजिला इमारत को निगम ने मंगलवार को ब्लास्ट करके धराशायी कर दिया. इसे बनाने में दो साल लगे थे मगर महज आठ सेकेण्ड में बिल्डिंग गिरा दी गई. बिल्डिंग के बेसमेंट और ऊपर की दो मंजिलों की दीवारें गिराकर ड्रिलिंग कर 300 छेद किए गए. सोमवार को बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कमजोर करने के लिए सिर्फ बेसमेंट के सात पिलर में 45 छेदों में 3 किलो एक्सप्लोसिव भरकर ब्लास्ट किया गया. इसके बाद मंगलवार को एक साथ सभी पिलरों में विस्फोटक भरकर बिल्डिंग को जमींदोज किया गया. इस भवन को गिराना निगम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण काम था.