गोरखपुर. गुरु-शिष्य परंपरा के निवर्हन के लिए मंगलवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने आदियोगी गुरू गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सहित सभी नाथ योगियों के समाधि स्थल पर पहुंच कर परंपरागत गुरु पूजा किया। इसके बाद योगी गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने शिष्यों को आशीर्वाद दिया।