antisocial elements tried to fire madarsa after banned meat found
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद बवाल हो गया। घटना से गुस्साए अराजक तत्वों ने मदरसे में पथराव कर आगजनी का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजक तत्वों को मौके से खदेड़ दिया और माहौल पर काबू पाया। फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। डीएम और एसपी गांव में कैंप कर रहे हैं। पुलिस अराजक तत्वों को चिह्नित करने में जुटी है।