दमोह। जिला अस्पताल के महिला वार्ड में सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की बीती रात 11 बजे एक तांत्रिक ने जमकर झाड़फूंक की। करीब एक घंटे तक अस्पताल में ड्रामा चलता रहा, इस बीच न तो अस्पताल प्रबंधन ने कोई टोका-टाकी की और न ही पुलिस ने। हैरानी की बात यह है कि तांत्रिक अपने साथ में एक थाली और पत्थर के टुकड़े लेकर आया था, जो महिला के पीठ पर बड़ी देर तक रखकर घिसता रहा।