रीवा. रीवा के गूढ़ इलाके के गढ़वा गांव में जंगल से भटककर एक बाघ घुस गया, जिससे दहशत फैल गई। सुबह पांच बजे ग्रामीणों ने झाड़ियों के पीछे छिपे बाघ को देखा। इसके बाद गांव दहशत फैल गई। गांव वालों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। पुलिस और वन विभाग का अमला टीम के साथ गांव पहुंचा और बाघ को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी।