बाराबंकी: गांव वालों के आरोपों पर बोले DM, चारे-पानी की कमी से नहीं हुई गायों की मौत

2019-07-16 1

Safdarganj cows local shelter died due to fodder-water there


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाद बाराबंकी जिले में भी गायों की मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की मानें तो गौशाला में चारा-पानी ने मिलने के अभाव के चलते गोवंशों की मौत हुई है। हालांकि जिला प्रशासन ने इस बात से साफ इनकार किया है। जिलाधिकारी की मानें तो किसी भी जानवर की मौत चारा-पानी के अभाव में नहीं हुई है। अगर कोई ऐसी शिकायत सामने आई तो वह इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

Videos similaires