युद्ध प्रभावित यमन में शांति के लिए हो रही है बातचीत. देखिए कहानी युसरा की जिसने चुकाई है यमन के जंग की भारी क़ीमत. भारत में खेल में सट्टेबाज़ी ग़ैरक़ानूनी. पर फिर भी कैसे चलता है यहां अरबों रुपए का सट्टा कारोबार. सुनिए एक बुकी की ज़ुबानी. शेर, हाथी और गैंडे से घिरे मैदान पर होनेवाला एक रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट और बताएंगे कैसे फटे पुराने कपड़ों से ख़ूबसूरत डॉल्स बना एक अफ़ग़ानी महिला ने बदली अपनी ज़िंदगी की तस्वीर. देखिए, बीबीसी दुनिया.