भाजपा विधायक ने आईएएस को धमकाया
2019-07-15
233
भोपाल(प्रमोद सैनी). बीना में भाजपा विधायक द्वारा आईएएस को धमकाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आईएएस से फटकारते समय विधायक की कई बार जुबान फिसली और वे तू-तड़ाक पर उतर आए। विधायक के समर्थक आईएएस को काम करने का तरीका समझाने लगे।