अंपायरों की गलती से जीता इंग्लैंड, आईसीसी को नियम को किया नजरअंदाज

2019-07-15 16,570

वर्ल्डकप फाइनल में रविवार को क्रिकेट को नया वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के रूप में मिल गया। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया ये फाइनल इतिहास में जरूर याद रखा जाएगा। सुपर ओवर तक बेनतीजा रहे इस फाइनल में आईसीसी के नियम के मुताबिक, हार-जीत का फैसला हुआ। भले ही वर्ल्डकप इंग्लैंड के नाम हो गया, लेकिन आईसीसी के नियम से इस मैच को न्यूजीलैंड के एक रन से जीता है.. आइए आपको बताते हैं, कैसे अंपायरों की गफलत की वजह से न्यूजीलैंड के हाथ से वर्ल्डकप छिन गया.

Videos similaires