rajasthan/groom-on-the-camel-in-gangiyasar-village-of-jhunjhunu
झुंझुनूं। शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कई अनूठ कदम उठाते हैं। दूल्हे का हेलीकॉप्टर में बैठकर शादी करने जाने के मामलों के बीच राजस्थान में अनूठी बारात निकली। दूल्हा समेत पूरी रेगिस्तान का 'जहाज' कहे जाने पर ऊंट पर सवार था। यह अनूठी बारात देखने के लिए लोग खासे उत्साहित नजर आए।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मलसीसर उपखंड के गांव गांगीयासर के इलियास खान की शादी गांव निराधनु की रुकसार के साथ शनिवार को तय थी। इलियास खान के पिता हुसैन खान ने कुछ नया कर समाज को नया संदेश देने की बात सोची। इसके बाद लग्जरी गाड़ियों को दरकिनार कर पूरी बारात उंटगाड़ों में लेकर निराधनु पहुंचे।