झांसी. जिला अस्पताल झांसी में रविवार की देर रात भर्ती मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। मरीजों ने दावा किया कि, अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद तुरंत बाद उन्हें बुखार व ठंड लगने के साथ पसीना छूटने लगा। रोगियों ने कहा कि, उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया गया है। सूचना पर सीएमएस डॉक्टर बीके गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।