1930 के दशक में शुरू हुआ फोक्सवैगन बीटल का सफर अंततः साल 2019 में खत्म हो गया। साल 1998 में कंपनी ने नई यानी सेकंड जनरेशन बीटल लॉन्च की थी। बीते 80 सालों में इस कार ने अलग-अगल अंदाज में करोड़ों ग्राहकों की सपनों की सवारी बनी। अमेरिका में यह कार करीब 50 लाख यूनिट बेची गई है और पूरी दुनिया में कुल 215 करोड़ बीटल कारें बिकी हैं। इस वीडियो के माध्यम से समझें इस कार का पूरा सफर।