फाइनल के नतीजे को निगल पाना वाकई मुश्किल: विलियम्सन

2019-07-15 2,159

वर्ल्डकप हारने के बाद न्यूजीलैंड कप्तान विलियम्सन की प्रेस कॉन्फ्रेंस। हां हम बहुत निराश हैं, एक अच्छा मौका हमसे चूक गया। ये हार निगल पाना वाकई मुश्किल हो रहा है। लेकिन इंग्लैंड ने वाकई बहुत अच्छा खेल दिखाया। रविवार को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल सुपर ओवर तक पहुंचा था। लेकिन आखिर तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला। लिहाजा इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विनर घोषित किया गया। 

Free Traffic Exchange