बिहार के मधुबनी से खबर आ रही है कि यहां बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे सांसद पर पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा. ये मामला झंझारपुर के नरुआर गांव है जहां के सांसद आरपी मंडल हैं. लोगों में इतना गुस्सा था कि मंडल पर लाठी, डंडे लेकर टूट पड़े. किसी तरह से गांव से बचाकर सासंद को निकाला गया. गांव वालों का आरोप है कि गांव में बाढ़ से राहत देने के लिए कुछ भी नहीं किया.