चंपावत ज़िले में रुक-रुक हो रही बारिश का सबसे ज़्यादा असर नेशनल हाइवे पर पड़ा है. स्वाला के पास एनएच पर सुबह 8 बजे से लगातार पहाड़ी बोल्डर गिर रहे हैं जिसकी वजह से 4 घण्टे से भी ज़्यादा समय से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पूरी तरह से बन्द है. इसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और रास्ता साफ़ करने की कोशिश की जा रही है.