बॉलीवुड डेस्क. बाटला हाउस का गाना साकी साकी रिलीज हो गया है। फिल्म में यह गाना नोरा फतेही के पर पिक्चराइज किया गया है। साकी-साकी रीमिक्स को नेहा कक्कर, तुलसी कुमार, बी प्राक ने आवाजदी है। ओरिजनली साकी साकी गाना 2004 में रिलीज हुई संजय दत्त की मुसाफिर फिल्म से लिया गया है। सॉन्ग को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने आवाज दी थी।मुसाफिर में यह गाना संजय दत्त और कोएना मित्रा पर फिल्माया गया था। बाटला हाउस से पहले नोरा और जॉन सत्यमेव जयते में भी काम कर चुके हैं। फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।