साक्षी मिश्रा के बाद दीक्षा अग्रवाल का वीडियो वायरल, एक जैसी है दोनों की कहानी

2019-07-15 8

after sakshi mishra diksha agrawal video viral in bhopal


प्रयागराज। बरेली के भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा के जैसे ही प्रयागराज शहर की दीक्षा अग्रवाल का वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह भी मामला प्रेम कहानी का है, परिजनों की मर्जी के बगैर भागकर शादी का है और अब अपनी व पति की सुरक्षा के लिए दीक्षा ने वीडियो वायरल कर गुहार लगाई है। हालांकि, इस मामले में परिजनों ने दीक्षा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि तमंचा सटाकर बेटी से यह बयान दिलवाया गया और वायरल कराया गया है।

Videos similaires