दादाजी मंदिर में 300 डिब्बे घी से बनाई जा रही प्रसादी

2019-07-14 6,782

खंडवा. श्री दादाजी आश्रम में गुरुपूर्णिमा का मेला रविवार से शुरू हुआ। इस दौरान जुलूस निकाला गया, इसमें श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। 16 जुलाई को आश्रम में गुरुपूर्णिमा मनाई जाएगी। मेला 17 जुलाई तक यह मेला चलेगा। इसमें देश के अलग-अलग शहरों से भक्त यहां आएंगे। दर्शन के बाद मंदिर से जाते समय प्रत्येक श्रद्धालु को बूंदी की प्रसादी दी जाएगी। मेले के दौरान 300 डिब्बे घी से प्रसादी बनाई जा रही है। इस बार 20 क्विंटल शकर और 10 क्विंटल बेसन की बूंदी, लगभग 40 क्विंटल खिचड़ी और सेवादारों के लिए 5 क्विंटल पूड़ी की प्रसादी बनाई जाएगी।