नशे के इस कारोबार का पता पुलिस को भले ही न हो लेकिन सिरसा की एक बुजुर्ग को इस कारोबारा के बारे में सब पता है. सिरसा के जगमालवाली गांव की इस वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा रहा है जिसमें महिला नशे से बर्बाद होते युवाओं की कहानी बता रही है.