पेड़ के रास्ते ज्वैलर के घर घुसा चोर

2019-07-13 205

इंदौर. राऊ में शुक्रवार देर रात दो चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप पर धावा बोला। शॉप पर कुछ नहीं मिलने पर वे पेड़ के रास्ते घर में दाखिल हुए, जहां आहट सुनकर उठे घरवालों ने एक को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर चोर बोला- मैं जाम तोड़ने आया था, गलती से घर में आ गया। कहा - एक पूजा करवाकर आया हूं, एक खून भी कर दूं तो वह माफ होगा। पीड़ित के अनुसार, उनके घर से 50 हजार रुपए गायब हुए हैं। पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

Videos similaires