नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला

2019-07-12 419

मंडी(पंकज पंडित). नशे की तस्करी करने वालों की हिम्मत तो देखिए। पकड़े जाने के डर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एएसपी सहित पूरी विजिलेंस टीम पर हमला बोल दिया। राहगिरों ने पूरी टीम को तस्करों के चंगुल से बचाया और फिर उनपर काबू कर लिया गया। टीम पर हमला करके ये नशा तस्कर भागने की फिराक में थे।