Podcast: 2019 के वर्ल्ड कप के बाद कितना बदल जाएगी टीम इंडिया?

2019-07-12 500

साल 2019 का वर्ल्ड कप शुरुआती खूबसूरत अनुभूतियों के बाद एक दुखद याद की टीस दे गया. सेमीफाइनल में टीम इंडिया अप्रत्याशित तरीके से हार गई. टीम इंडिया सदमें में है और फैन्स मायूस. अब अगला विश्वकप साल 2023 में भारत में होगा. हम भले ही खुश हो सकते हैं ये सोचकर कि घरेलु पिच पर हम साल 2011 का इतिहास दोहरा सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल है कि इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की तस्वीर अगले चार साल में धीरे-धीरे कैसे बदलती चली जाएगी. क्या आज के स्टार खिलाड़ी 2023 तक उसी फॉर्म और जोश के साथ मौजूद रहेंगे? आइए सुनते है ये पॉडकास्ट.

Videos similaires