जालंधर. पंजाब में मॉनसून की दस्तक से जहां गर्मी से लोगों को राहत की सांस आई है, वहीं सड़कों पर चलने में खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रह है। गुरुवार बारिश के पानी में कहीं ऑटो रिक्शा फंसा नजर आया तो कहीं कोई और परेशानी। इसी बीच रामा मंडी इलाके में एक युवक लगभग 3 फीट गहरे गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। बड़ी मुश्किल से उसे और उसकी बाइक को निकाला गया।