VIDEO: फोम की दुकान में भड़की आग, सारा सामान जलकर खाक

2019-07-12 95

आगरा में फोम की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की ये घटना थाना हरीपर्वत क्षेत्र के संजय पैलेस कपड़ा मार्केट की है. दुकान में फोम भरी हुई थी और अचानक दुकान से धुआं और लपटें निकलना शुरू हो गईं. स्थानीय लोगों ने ने दमकल विभाग को खबर की तो दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दुकान का शटर तोड़ कर आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दुकान में रखा हुआ सारा माल जलकर खाक हो गया. आशंका जताई जा रही है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

Videos similaires