man carries sick mother to the hospital
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में सरकारी दावों की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है। एक मरीज को घंटों इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली, जिसके बाद थक-हारकर एक बेटे ने अपनी मां को ठेले पर लादकर फर्रुखाबाद के राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। मामला फर्रुखाबाद सदर विधायक के मोहल्ले सेनापति स्ट्रीट का है, जहां रहने वाले इस व्यक्ति की मां डायबिटीज और अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। गुरुवार को महिला की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद बेटे ने सरकारी सुविधा का सहारा लेना चाहा।