boxer girl punches a youth brutally
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में जिला चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया जब स्पोर्ट्स की ड्रेस पहने एक युवती ने एक युवक को सरेराह पीटना शुरू कर दिया। युवती लड़के को पीटते-पीटते अस्पताल लेकर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसका सबक सिखाते हुए उस युवती ने युवक को जमकर पीटा।
दरअसल युवक को पीटने वाली युवती बॉक्सिंग खिलाड़ी है,जो रुड़की में बॉक्सिंग सीख रही है। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर की रहने वाली है। बॉक्सिंग खिलाड़ी अपने घर आई हुई थी। गुरुवार को बॉक्सिंग खिलाड़ी अपनी मां का उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। वह अपनी मां की ओर से ओपीडी की लाइन में लगी थी। इसी दौरान एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद बॉक्सिंग खिलाड़ी ने युवक को पकड़ लिया और सबके सामने उसकी जमकर पिटाई की।