हिसार. हिसार एयरपोर्ट के पास 15 फीट लंबा और करीब 70 किलो वजनी अजगर पकड़कर अपनी पीठ थपथपाने वाली वाइल्ड लाइफ टीम की सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल, हरियाणा पुलिस के बहादुर जवान दावा किया है कि यह अजगर उन्होंने पकड़ा है। एयरपोर्ट गेट पर लगी गारद के इंचार्ज हेड कांस्टेबल सन्नी ने जान पर खेलकर अजगर को काबू करके वाइल्ड लाइफ टीम को सौंपा था। इसको लेकर एक वायरल वीडियो भी हुआ है।